Saturday, October 3, 2015

सॉफ्टवेर अपडेट

श्री राधे!

हमारा खुद का शरीर किसी स्मार्ट फोने से भी अधिक स्मार्ट है | प्राय हम नया स्मार्ट फोन लेते है और सिम डालते ही सबसे पहले इन्टरनेट चला कर लोगो से समपर्क में रहने के लिए तरह तरह के सॉफ्टवेर जैसे whatsapp, जीमेल, इन्स्ताग्राम आदि डालते है और प्राय देखा जाता है कि घूम फिर कर वाही दोस्त हर जगह उपलब्ध होते है |

यंहा तक ठीक है परन्तु जैसे ही whatsapp में कोई नया फीचर जुड़ता है तो हमारी कोशिश होती है कि सबसे पहले हम उसे अपडेट करे | दोस्त के साथ अपडेट रहे | यंहा तक भी ठीक है |हमने स्मार्ट फोन को तो दोस्तों के साथ सम्पर्क में रहने के लिए अपडेट कर लिया  परन्तु स्मार्ट आत्मा शरीर उसका क्या

हम स्मार्ट आत्मा को बस स्मार्ट फोन के लाल और हरे बटन की तरह इस्तेमाल करते है अर्थात दुनिया भर कि फ़ालतू बात सुनने और अपनी जीवन व्यथा सुनाने में |

हम क्यों नही अपने आत्मा , शरीर में हरि नाम धुन कि रिंगटोन डालते या जाप माल, हरि नाम सिमरन, संतो कि वाणी, गुरुपद आश्रय जैसे सॉफ्टवेर अपने आत्मा को नही देते ? क्या हमारी आत्मा का उस चेतन परमात्मा से बात करने का मन नही करता होगा ? क्या सिर्फ भोतिक मित्रो से स्मार्ट फोन पर सॉफ्टवेर अपडेट करके हम जीवन के असली सुख को अपडेट कर लेंगे ? कदापि नही

इन सब प्रश्नों का एकमात्र सरल साधन है हरे कृष्ण महामंत्र का संग करना |

हरेर नाम हरेर नाम हरेर नाम एव केवलम कलौ नास्ति एव नास्ति एव नास्ति एव

कलयुग केवल नाम अधारा
सुमीर सुमीर नर उतरही पारा

अब भी समय है , हरि नाम आश्रय ग्रहण कर अपना सॉफ्टवेर अपडेट करे और जपे

हरे कृष्ण हरे कुष्ण, कृष्ण  कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे

जय श्री राधे !!

2 comments: