Monday, August 17, 2015

संयुक्त परिवार से एकाकी जीवन तक का सफर

आज से कोई 20 30 साल पहले का जीवन, जंहा पुरा मोहल्ला एक संयुक्त परिवार की तरह होता था, सभी रात में एक सांझे चूल्हे पर भोजन बनाते, मिल बाँट कर ख्हते थे, फिर कुछ समय बदला , जरूरते बड़ी तो संयुक्त परिवार ने जगह बनाई, दादा-दादी चाचा ~चाची, बुआ आदि एक बड़ा संयुक्त परिवार जंहा कभी ऑफिस को देर हो तो चाची टिफिन बना देती थी, माँ बीमार हो तो बुआ स्कूल छोड़ आती थी, दादी के नुस्खे और कहानिया इलाज और मनोरंजन का मुख्य साधन में से होते थे| सब के साथ घर में ही पिकनिक हो जाती और विवाह शादियों पर तो पूछिये ही मत| यकीन से कह सकता हु के जैसे जैसे आप लेख पढ़ रहे होंगे आप के सामने यादे एक फिल्म की तरह चल रही होंगी, बहुत यद् आता है न वो जमाना , वो बिता हुआ कल|

                  फिर समाज और आधुनिक हुआ तो परिवार केवल माँ, बाप और दादा दादी तक सिमित रह गया| चाचा चची के घर जाना मस्ती करना कभी कभी की बात हो गयी और हम होली दिवाली जैसे अवसरों का इन्तेजार करते या किसी शुभ अवसर का | यंहा तक भी सब ठीक था परन्तु फिर और परिवर्तन आये, माँ बाप बोझ बनने लगे तो उन्हें आश्रम का मेहमान बना दिया| जैसे जैसे परिवार छोटा हुआ , संस्कारों पर भी असर पड़ा | आज के हालात देखिये, माँ एक शहर में नौकरी करती है पिता दुसरे शहर में तो स्न्स्ककर क्या देंगे , स्नेह और आशीर्वाद के लिए ही टाइम नही| सोचिये तो धी हम कहा जा रहे है, क्या खो रहे है क्या पा रहे है |
संयुक्त परिवार आज की असुरक्षित माहौल की जरूरत है, इसे अपनाईये



Sunday, August 9, 2015

Azadi Kya hai

इस 15 अगस्त 2 मिनट रुकिए और सोचिये कहा है आज़ादी ?

~ माँ के गर्भ में पल रही कन्या क्या जन्म लेने के लिए आजाद है ?
~सडक पर चलती महिला बिना किसी की 'गलत' नजरो में आये ख़ुशी ख़ुशी घर पहुचने को आजाद है ?
~नव विवाहिता बिना दहेज़ दिए जिन्दा जला दी जाती है , क्या ये आज़ादी है ?
~कार्यालय में काम करने वाली महिला, साथियो से अपमानित या प्रताढ़ित की जाती है , क्या ये आज़ादी है ?
~हमारे बुजुर्ग माता पिता अपना घर होते हुए भी वृधाश्रम में रहने को मजबूर है, क्या ये आज़ादी है?
~स्कूल जाते बच्चे के बैग का बोझ  उसके बचपन से ज्यादा भारी  है, क्या ये आज़ादी है?

हां याद आया, हमारे लिए तो आज़ादी का मतलब सिर्फ 15 अगस्त को फेसबुक, whatsapp और सोशल मीडिया पर तिरेंगे की DP लगाना, देश भक्ति की रिंगटोन लगाना, तिरेंगे के साथ selfie खीचना  बस यही है|

धन्य है हम जैसे देश भक्त|

जय हिन्द