Sunday, August 9, 2015

Azadi Kya hai

इस 15 अगस्त 2 मिनट रुकिए और सोचिये कहा है आज़ादी ?

~ माँ के गर्भ में पल रही कन्या क्या जन्म लेने के लिए आजाद है ?
~सडक पर चलती महिला बिना किसी की 'गलत' नजरो में आये ख़ुशी ख़ुशी घर पहुचने को आजाद है ?
~नव विवाहिता बिना दहेज़ दिए जिन्दा जला दी जाती है , क्या ये आज़ादी है ?
~कार्यालय में काम करने वाली महिला, साथियो से अपमानित या प्रताढ़ित की जाती है , क्या ये आज़ादी है ?
~हमारे बुजुर्ग माता पिता अपना घर होते हुए भी वृधाश्रम में रहने को मजबूर है, क्या ये आज़ादी है?
~स्कूल जाते बच्चे के बैग का बोझ  उसके बचपन से ज्यादा भारी  है, क्या ये आज़ादी है?

हां याद आया, हमारे लिए तो आज़ादी का मतलब सिर्फ 15 अगस्त को फेसबुक, whatsapp और सोशल मीडिया पर तिरेंगे की DP लगाना, देश भक्ति की रिंगटोन लगाना, तिरेंगे के साथ selfie खीचना  बस यही है|

धन्य है हम जैसे देश भक्त|

जय हिन्द


2 comments:

  1. सटीक प्रश्नावली bro....
    आज़ाद देश में
    अनेक गुलामियों का शिकार हम
    26 जनवरी और 15 अगस्त को
    दिखाकर देश भक्ति
    करते अपने जीवन को साकार हम #जयहिन्द

    ReplyDelete
  2. ज्वलंत प्रशन ....जिनके उत्तर आज तक नहीं मिले.....!

    ReplyDelete